शिवराज सिंह चौहान का धैर्य और विनम्रता अद्भुत हैः गिरीश गौतम

‘द बिगेस्ट अचीवर शिवराज’ किताब दो वर्ष के कालखंड का दस्तावेज है – गिरीश गौतम

भोपाल,14 सितंबर (प्रेस इंफार्मेशन सेंटर). लेखक एवं पत्रकार “कौशल किशोर चतुर्वेदी” की लिखी हुई पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज” का विमोचन, विधान परिषद सभागार, मध्यप्रदेश विधान सभा, भोपाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की । विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह , लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव , गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा , नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग , सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया , लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्रीधर, व इंद्रा पब्लिशिंग हाउस के एम. डी. श्री मनीष गुप्ता जी उपस्थिति रहे। गणमान्य साहित्यकार, पत्रकारगणों एवं नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामयी बनाया।

विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अभी तक के कार्यकाल को श्रेष्ठ व जन हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक मुख्यमंत्री शिवराज की चौथी पारी के दो साल की महत्वपूर्ण घटनाक्रम का दस्तावेज है। पुस्तक में मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विस्तृत रूप से दर्शाया गया है कि किस तरह से विषम परिस्थितियों में भी सफल लंबी पारी निरंतर जारी है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विनम्रता और धैर्य अद्भुत है। वे हर आगंतुक को पूरे इत्मिनान से सुनते हैं।

इंद्रा पब्लिशिंग हाउस जो कि मध्य भारत की अग्रणी प्रकाशन संस्था है, जिसके द्वारा अभी तक लगभग
1000 से अधिक पुस्तकें विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित की जा चुकी हैं। इसी क्रम में आज 14 सितंबर बुधवार को सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने उद्देश्य से इंद्रा पब्लिशिंग हाउस के एमडी मनीष गुप्ता जी के द्वारा उपस्थित अध्यक्ष महोदय व अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर उनका अभिनंदन किया। प्रकाशन समूह की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

Print Friendly, PDF & Email

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*