दूसरे चरण में भी नहीं निकला एमपी का मतदाता

अनुपम राजनः मतदाता की उदासीनता का जवाब आम लोग ही दे पाएंगे.


भोपाल, 26 अप्रैल(प्रेस इंफार्मेशन सेंटर)देश में चल रहे आमचुनावों में मोदी सरकार के एक बार फिर लौटने का शोर सुनकर मतदाता निश्चिंत हो चला है और वह मतदान करने के लिए बूथ तक नहीं जा रहा है। लगातार दूसरे चरण के मतदान में गिरते मत प्रतिशत को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम की मार और अन्य सामाजिक कारणों की वजह से लोग चुनाव से विमुख रहो रहे हैं। आज दूसरे चरण के मतदान में एमपी के अधिकतर क्षेत्रों में औसत तौर पर 58.35 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।हालांकि भाजपा की चुनावी रणनीति पूरी तरह कारगर होती नजर आ रही है और कार्यकर्ताओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने शाम साढ़े छह बजे पत्रकार वार्ता में बताया कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक हुए मतदान में लगभग 59 फीसदी मतदान हुआ है।


श्री राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। टीकमगढ़ में लगभग 59.77 प्रतिशत, दमोह में 56.18 प्रतिशत, खजुराहो में 56.44 प्रतिशत, सतना में 61.87 प्रतिशत, रीवा में 48.67 प्रतिशत, होशंगाबाद में 67.16 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। उन्होंने बताया कि अंतिम गणना होने तक ये मत प्रतिशत एक दो प्रतिशत बढ़ सकता है।

इसके विपरीत देश के अन्य राज्यों में लोगों ने मतदान में अधिक रुचि दिखाई है। शाम पांच बजे तक असम में लगभग 70 .66 प्रतिशत, बिहार में 53.03 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 67.22 प्रतिशत, कर्नाटक में 63.90 प्रतिशत, केरल में 63.97 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 58.35 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 53.51 प्रतिशत, मणिपुर 76.06 प्रतिशत,राजस्थान में 59.19 प्रतिशत, त्रिपुरा में 77.53 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 52.74 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत, मतदान होने की खबर है।

Print Friendly, PDF & Email

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*