केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का आज भोपाल में विश्राम

भोपाल, 21 अगस्त(प्रेस इंफार्मेशन सेंटर)।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात 11 बजे ताज लेक फ्रंट होटल आएंगे.यहां उनका रात्रिकालीन विश्राम रहेगा। भारी बारिश के बीच उनकी यात्रा को लेकर फिलहाल प्रशासन कोई नया अपडेट नहीं दे रहा है.भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर डीसीपी विनीत कपूर ने दोपहर में जो ब्यौरा दिया उसके मुताबिक बाईस अगस्त को श्री शाह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
वह रात्रि विश्राम के बाद 22 अगस्त को अलग–अलग 5 कार्यक्रमों के शामिल होंगे. 22 अगस्त को सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे. यही लंच करेंगे. यहां करीब 3 घंटे रुकने के बाद शाह का कारकेड लाल परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेगा. यहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस अकादमी भौंरी के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:15 बजे पुलिस अकादमी भौंरी पहुंचेंगे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फारेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम में सवा घंटे रुकने के बाद वह हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड आएंगे. यहां से शाह का कारकेड रवींद्र भवन के लिए रवाना होगा.
दोपहर 3:45 बजे शाह रवींद्र भवन पहुंचेंगे. यहां वह मध्य प्रदेश पुलिस के आवासों एवं प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे. यहां करीब सवा घंटे रुकेंगे. रवींद्र भवन से शाह का कारकेड विधानसभा पहुंचेगा. शाम 5:05 बजे विधानसभा में कुशाभाऊ जनशताब्दी के अवसर पर भारत नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमीनार में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम करीब सवा घंटे तक चलेगा. यहां से शाह का कारकेड सीएम हाउस के लिए रवाना होगा. शाम 6:15 बजे राजभवन या फिर सीएम हाउस पहुंचेंगे. यहां डिनर करेंगे. यहां पर एक घंटे से ज्यादा वक्त रुकेंगे. यहां से कारकेड ताज होटल रवाना होगा. रात 7:45 बजे ताज होटल में नेफेड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन, सहकारिता के बढ़ते कदम में हिस्सा लेंगे. यहां कार्यक्रम करीब सवा घंटे तक चलेगा. यहां से शाह का कारकेड स्टेट हैंगर के लिए रवाना होगा. रात 9:30 बजे स्टेट हैंगर से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे. मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी राजधानी भोपाल आएंगे.

Print Friendly, PDF & Email

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*