राम-रावण के धर्मयुद्ध का विजयपर्व दशहरा धूमधाम से मनेगा

एडवोकेट राजेश व्यासः मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के धर्मयुद्ध की परंपरा का उद्घोष जारी रहेगा.

भोपाल,09 अक्टूबर (प्रेस इंफार्मेशन सेंटर)। राजधानी के बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान पर हर साल की तरह इस बार भी भव्य दशहरा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। शनिवार 12 अक्टूबर को सायं 6.30 बजे विशाल रंगारंग कार्यक्रम की तैयारियां शुरु हो गईं हैं।राम रावण युद्ध के बाद यहां श्री राम का राजतिलक होगा और आतिशबाजी के साथ रावण,कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा।

अरेरा (राजधानी) उत्सव समिति और दैनिक भास्कर के संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष एडव्होकेट राजेश व्यास ने बताया कि लगातार 46 वर्षों से आयोजित किए जा रहे इस भव्य समारोह में भगवान श्रीराम और लंकापति रावण के बीच हुए धर्मयुद्ध का मंचन किया जाएगा। कलाकारों के संवाद के माध्यम से नई पीढ़ी इस सनातन कथा का मर्म समझ पाएगी। अनीति के प्रतीक रावण के वध के बाद भगवान श्रीराम का राजतिलक होगा। इसके बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। बुराई पर अच्छाई की विजय के इस उपलक्ष्य पर आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी।

इस  आयोजन में सागर ग्रुप के चेयरमेन माननीय सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भास्कर समूह के डायरेक्टर माननीय गिरीश अग्रवाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल सीहोर के सांसद माननीय आलोक शर्मा महापौर श्रीमती मालती राय उपस्थित रहेंगे। अतिथिगणों में दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी, पाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतानसिंह पाल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी,भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, बीडीए पूर्व उपाध्यक्ष सुनील पांडे, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, यूनिक कॉलेज के चेयरमेन राजीव चौधरी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.गौरीशंकर शर्मा,परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं.विष्णु राजौरिया धर्माधिकारी,इंजी अशोक शर्मा, सद्गुगुरु नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष विलास बुचके, समाजसेवी गोविंद गोयल, 1100 क्वा. हनुमान मंदिर के महंत पं.रमाशंकर थापक, बंसल ग्रुप के सीएमडी सुनील बंसल, पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर मयंक विश्नोई, सौरभ मेटल के सीएमडी राकेश अग्रवाल, समाजसेवी तरुण नारंग, श्रीमती साडी मॉल के सीएमडी रमेश लिलवानी, गांधी पीआर कॉलेज के चेयरमेन सुरेन्द्र गांधी, एड्वोकेट विकास पांडे, प्रेस इंफार्मेशन सेंटर के अध्यक्ष एवं संपादक पत्रकार आलोक सिंघई, दैनिक राष्ट्रीय उदय के मुख्य संपादक उदय सिंह, पूर्व कृषि अधिकारी श्रीमती करुणा सलूजा,मुख्य संरक्षक श्रीमती लीलादेवी कस्तूरचंद व्यास उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति के महासचिव, संजय सोमानी, संयोजक गिरीश अग्रवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्र भूषण बादल, कार्यकारी अध्यक्ष सीए प्रवीण साहू, मुख्य प्रवक्ता राजेश खरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार भुवनेश्वर शर्मा , एड्वोकेट केपी श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, दिनेश लिलवानी, सचिव राहुल शर्मा एड्वोकेट, मातृ़शक्ति प्रमुख सुनीता राजपूत, रामलीला मंचन संयोजक महंत रामगोपाल तिवारी, सह सचिव कौशल राय, मातृशक्ति सह प्रमुख एडवोकेट अनुराधा पाराशर, एडवोकेट लता आठ्या, कार्यक्रम के महत्वपूर्ण सूत्र संचालन करेंगे।

चल समारोह संयोजक मंडल के वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, विकास सिंह, सन्नी अहिरवार, पुनीत माहेश्वरी, कमलेश कारा,आस्तिक द्विवेदी, स्वप्निल मिश्रा, वित्तीय सलाहकार एडवोकेट सुनील गौतम, उपाध्यक्ष नोटरी अतुल तिवारी, विजय लिलवानी, सुमित पांडे, सुरेश मारण, एड.रामचंद्र दांगी, प्रवक्ता एड.नरेश गांगुली, राकेश, एड.लोकेश तिवारी, एड.जूही रघुवंशी, एड.धीरज डेंगे समेत भारी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*