भोपाल,4 मार्च (प्रेस इंफार्मेशन सेंटर)। आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला के अंतर्गत बाल अधिकारों के संरक्षण और संभावनाओं पर विचार विमर्श के लिए आज भोपाल में देश भर के विद्वानों का जमावड़ा हो रहा है। जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान(वाल्मी) में आयोजित इस कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया है। इस कार्यशाला में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर बच्चों के लिए संवाद करेंगी।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मुजपार महेन्द्र भाई तथा केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास सचिव इंदीवर पांडेय भी यहां उपस्थित रहेंगे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान आयोग की सदस्य सचिव रूपाली बैनर्जी सिंह, के अलावा आयोग के सदस्य द्रविन्द्र मोरे और बृजेन्द्र चौहान भी उपस्थित थे।
Leave a Reply