पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती आज, नेताओं सहित देश की बड़ी हस्तियों ने किया याद
भोपाल, 25 दिसंबर,(प्रेस इंफार्मेशन सेंटर)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 97वीं जयंती है. ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर,1924 को हुआ था. 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद से यह दिन सुसाशन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
अपने कुशल नेतृत्व और राजनैतिक सूझभूज के साथ ही वह अपनी कविताओं के लिए भी जाने जाते हैं, जिनमें से अधिकतर उन्होंने हिंदी में लिखी हैं. समय समय पर अटल जी ने कभी संसद में तो कभी कही और अपनी कविताओं से लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ा. उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला, मोरारजी देसाई की सरकार में वे विदेश मंत्री रहे और बाद में भाजपा की स्थापना कर सं 1996 में देश के प्रधानमंत्री भी बने.
Koo Appभाजपा के पितृपुरुष एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती (सुशासन दिवस) पर आज कटनी में प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। #AtalJiAmarRahen – VD Sharma (@VDSharmaBJP) 25 Dec 2021
Koo Appभारत की राजनीति में अमिट छाप छोड़ने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता एवं राजनीतिज्ञ, ’भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। सुशासन और लोककल्याण के पर्याय, अटल जी सदैव एक असाधारण प्रेरणास्रोत के रूप में याद किए जाएंगे। – Smriti Irani (@smritiirani) 25 Dec 2021
Koo App”I have a vision of India: an India Free of Hunger, and Fear, an India Free of Illiteracy and Want” – 𝐴𝑡𝑎𝑙 𝐵𝑖ℎ𝑎𝑟𝑖 𝑉𝑎𝑗𝑝𝑎𝑦𝑒𝑒 Let us come together to pledge to ensure Good Governance with the vision of ’Antyodaya’ on this #GoodGovernanceDay observed in fond memory of India’s Former Prime Minister Shri #AtalBihariVajpayee ji on his birth anniversary. – Dr Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) 25 Dec 2021
Koo Appभारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्रेष्ठ कवि, प्रखर वक्ता भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन एवं समस्त देशवासियों को ’ सुशासन दिवस ’ की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत को मजबूत राष्ट्र एवं प्रगति की राह में आगे बढ़ाने में आपका महान योगदान अनंत काल तक अविस्मरणीय रहेगा। – Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 25 Dec 2021
Koo AppA visionary statesman, a gifted poet and an orator par excellence, former PM Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee ji showed us the path of good governance and public service. I bow in reverence to Atal ji on his jayanti, also celebrated as Good Governance Day. – Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) 25 Dec 2021
Koo Appराष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पितामह, भारतरत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। #SushashanDiwas #AtalBihariVajpayee – Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 25 Dec 2021
Koo Appनगर मंडल अध्यक्ष श्री रुपेश कुमार जी की अध्यक्षता में नगर उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार जी के आवास पर आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह का हिस्सा बना ,अटल जी सच्चे अर्थों में भारत के अमूल्य रत्न थे ,राजनीति के आजाद शत्रु थे। – Giriraj Singh (@girirajsingh) 25 Dec 2021
Koo Appसभी प्रदेश वासियों को ”सुशासन दिवस” पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश सरकार ई-गवर्नेंस के माध्यम से सरकारी काम-काज को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए निरंतरत कार्य कर रही है, जिसके फलस्वरूप अनेक सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं, जनता को बिना किसी बाधा के सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है। – Manohar Lal (@manoharlalbjp) 25 Dec 2021
Koo Appदिन दूर नहीं खंडित भारत को पुन: अखंड बनाएंगे। गिलगित से गारो पर्वत तक आज़ादी पर्व मनाएंगे॥ उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें। जो पाया उसमें खो न जाएं, जो खोया उसका ध्यान करें॥ श्रद्धेय अटलजी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन। #AtalBihariVajpayee #GoodGovernanceDay #AtalJiAmarRahen – Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 25 Dec 2021
Koo Appदेश के पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न,स्व.अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित करता हूँ। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे अटलजी की सादगी,सरलता,सहजता,उनके सिद्धांत,प्रतिस्पर्धी व विरोधी को भी सम्मान देने का उनका व्यक्तित्व,आज भी जेहन में है। – KamalNath (@officeofknath) 25 Dec 2021
Koo Appपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय #AtalBihariVajpayee जी ने पूरा जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित कर दिया। वह ऐसे नेता थे, जो विपक्ष में भले ही रहे हों, लेकिन सरकार उन पर भरोसा करती थी और उन्होंने कई मामलों में विश्व मंच पर भारत का नेतृत्व किया। #AtalJiAmarRahen #SushasanDiwas – Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 25 Dec 2021
Koo App”सदैव अटल” स्मृति स्थल पर आज पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। वे समग्र भारत को साथ लेकर चलते थे। उनका चिंतन और जीवन संघर्ष की गाथा भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। #अटलबिहारीवाजपेयी #AtalBihariVajpayee – Om Birla (@ombirlakota) 25 Dec 2021