लाड़ली बहनों को अब केन्द्र की तीन योजनाओं का लाभ

लाड़ली बहना योजनाः अब केन्द्रीय योजनाओं का भी लाभ.


भोपाल, 12 मार्च(प्रेस इंफार्मेशन सेंटर)। मध्यप्रदेश की डाक्टर मोहन यादव सरकार ने आज अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। बजट में महिलाओं, युवाओं और उद्योगों पर ज्यादा फोकस किया गया है। लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana को केन्द्र की पेंशन योजना और अन्य योजनाओं से जोड़कर इसे स्थायी बनाया जा रहा है।


वित्तमंत्री और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में बताया कि लाड़ली बहना योजना में लगभग एक करोड़ 27 लाख महिलाएं पंजीकृत हैं। इस बार सरकार ने बजट 2025 में लाड़ली बहना योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश की बहनों को केंद्र सरकार की तीन बड़ी योजनाओं के साथ जोड़ा जाएगा । जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल हैं। लाड़ली बहना योजना में पात्र हितग्राही महिलाओं को हर महीनें 1250 रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है।


हरदा के टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने विधानसभा में सवाल के माध्यम से आरोप लगाया था कि लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में अब तक सिर्फ 35 महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है। योजना शुरु होने बाद से अब तक कुल 15 हजार 735 महिलाओं की मौत हो चुकी है। नवंबर 2023 के बाद एक भी महिला का नाम लाड़ली बहना योजना में नहीं जोड़ा गया है।


ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाओं के नाम काटे गए थे। इसके बाद से सरकार पर हितग्राहियों की सूची अपडेट करने का दबाव बनाया जाता रहा है। इस योजना की वजह से सरकार पर कर्ज बढ़ता जा रहा है।इसे देखते हुए अब सरकार महिलाओं को केन्द्रीय योजनाओं का लाभ दिलाकर अपना बोझ घटाना चाह रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*