बजट भाषण सुनकर सोना गिरा धड़ाम

निर्मला सीतारमनः दुनिया की दुश्वारियों के बीच भारत ने दी सोना खरीदने की छूट,आयात कर घटाया.

नई दिल्ली,23 जुलाई(प्रेस इंफार्मेशन सेंटर) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने अपने बजट भाषण में जैसे ही सोने पर आयात शुल्क घटाने की घोषणा की उसके बाद सोने की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोने के रेट में 4000 रुपये तक की गिरावट आई है। वहीं, चांदी की कीमतें भी 4,800 तक की कमीं आई है । ऐसे में आज सस्ते रेट पर सोना खरीदने का शानदार मौका है।

बता दें कि बजट 2024 में सोने और चांदी पर सीमा कस्टम ड्यूटी में 6% की कटौती का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा, वित्त मंत्री ने प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटीको घटाकर 6.4% करने का भी प्रस्ताव दिया है। जिसके बाद सरकार के इस फैसले के असर सोने, चांदी और प्लैटिनम की कीमतों पर दिख रहा है।अब कस्टम ड्यूटी कम होने से सोने और चांदी खरीदना सस्ता होगा।

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के रेट में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। आज MCX पर सोना 72838 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब एमसीएक्स पर 5 अगस्त की डिलिवरी वाला सोना (Latest Gold Rate In India) 5.46 प्रतिशत या 3,967 रुपये की गिरावट के साथ 68,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

वहीं मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 74487.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला। जिसके बाद 5 सितंबर की डिलिवरी वाले चांदी की कीमत 5.48 प्रतिशत या 4,890 रुपये की गिरावट के साथ 84,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*