इक्विटास बैंक के प्रशंसकों ने चलाई पर्यावरण बचाने की मुहिम


भोपाल, 5 जून(प्रेस इंफार्मेशन सेंटर). विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इक्विटास बैंक के प्रशंसकों और ग्राहकों ने शालीमार एन्क्लेव परिसर में पौधा रोपण करके पर्यावरण बचाने की मुहिम शुरु की है। रोपण किया गया। इस अवसर पर समिति के रहवासियों ने अपने ही परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए और अपने परिचितों को शहर के विभिन्न स्थानों में पेड़ लगाने के लिए उनके पौधे वितरित किए।


इक्विटास बैंक एमपीनगर शाखा के प्रबंधक श्री लोकेश जैन ने बताया कि दुनिया भर में बढ़ते तापमान का असर अब नजर आने लगा है। ग्लैशियर पिघल रहे हैं और ऋतु चक्र बदलने लगा है। ऐसे में खाद्यान्न उत्पादन का कैलेन्डर बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बैंक ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए आम नागरिकों के बीच में जन जागरण अभियान चलाया है। जिन नागरिकों को हमारी बैंकिंग सुविधाओं से फायदा पहुंच रहा है हमने उन्हें खासतौर पर पर्यावरण प्रतिनिधि के रूप में समाज का मार्गदर्शन करने को प्रेरित किया है।


उन्होंने बताया कि इक्विटास बैंक ने अपने वित्तीय प्रबंधन में नवाचारों के चलते कम समय में ऊंचा लाभांश देकर आम नागरिकों का जीवन सफल बनाया है। हम अपने कुशल वित्तीय सलाहकारों की मदद से आम नागरिकों को अपना वित्तीय प्रोफाईल सुधारने में मदद कर रहे हैं। ऐसे में आम नागरिकों के मन में हमारी बैंकिंग प्रणाली अपनी साख स्थापित करती जा रही है। अपनी इस कारोबारी साख के माध्यम से हम पर्यावरण अनुकूल बेहतर समाज का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे इस अभियान में हमारे बैंकिंग मार्गदर्शकों का पूरा सहयोग मिलता है। बैंक प्रबंधन के उच्चाधिकारी भी यही चाहते हैं कि हम अपनी बैंकिंग गतिविधियों से समाज में संतोष और उत्तरदायित्व का भाव विकसित करें। इस कार्यक्रम में बैंक के सीएसआर विभाग के राजेश भूमरकर ने आगे बढ़कर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


श्री जैन ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम नागरिकों के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक अमित देश पांडे, क्लस्टर प्रमुख मनीष मरदवार, ने भी अपना सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।उन्होंने बताया कि हमारे बैंक का हर कर्मचारी अपने ग्राहकों को बेहतर वित्तीय प्रबंधन की सलाह देता है और उन्हें पर्यावरण बचाने की सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*