जहांगीराबाद में दो दिवसीय आयोजन का पूरा संचालन ऑनलाइन
भोपाल,27 दिसंबर(प्रेस इंफॉर्मेशन सेंटर)। हर बार की तरह इस बार भी दुनिया के कई देशों से लेकर गांवों तक के युवा अपना जीवनसाथी तलाशने राजधानी आयेंगे।वे यहां दो और तीन दिसंबर को आयोजित होने जा रहे अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे।आयोजन समिति के भोपाल कार्यालय का शुभारंभ आज रविवार को श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, जहांगीराबाद में हुआ।विगत 28 वर्षों से अधिक अनुभव प्राप्त संपादक मंडल की ओर से हर साल यह परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एनसी जैन ने कहा कि इस वर्ष के परिचय सम्मेलन का आयोजन 2 व 3 दिसम्बर 2023 को होने जा रहा है। पूर्व में हमारा परिचय सम्मेलन अनेकों परिवार के रिश्ते करवाने में सफल रहा है। विगत में हमारी एक पुस्तिका का प्रकाशन हुआ था। इस बार हमारा लक्ष्य युवक और युवती की अलग-अलग दो पुस्तिका के प्रकाशन का रहेगा। प्रवक्ता अखिलेश सेठी ने बताया कि इस अवसर पर परिचय सम्मेलन के फार्म व पोस्टर का विमोचन दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष मनोज बांगा ने किया। इसके साथ ही आईटी समन्वयक अमन जैन काला द्वारा बनाई गई वेबसाइट डीजेपीएसभोपाल.कॉम भी शुरू की गई। कार्यक्रम का संचालन चक्रेश जैन शास्त्री ने किया।
इस अवसर पर पूर्व पंचायत अध्यक्ष अशोक जैन पंचरत्न, अनिल जैन नयापुरा, इंजीनियर राकेश लहरी, जिनेन्द्र जैन, मुकेश चौधरी, प्रो. डॉ. विजय जैन, विनोद जैन भिंड, प्रो. विकास जैन नितिन, प्रो. डॉ. प्रसन्न जैन, त्रिशला महिला मंडल की विजयलक्ष्मी भारिल्ल, सुनिता जैन, सुधा जैन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply