सुरक्षा के पक्षों को सामने लाएगा राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच


भोपाल,22सितंबर(प्रेस सूचना केन्द्र)। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के सरोकारों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगा। मंच की भोपाल इकाई की कल शनिवार को आयोजित हुई बैठक में इस संबंध में व्यापक रणनीति बनाई गई और संबंधित प्रभारियों को दायित्व निर्वहन के लिए जवाबदारियां भी सौंपी गईं ।


पूर्व पुलिस महानिदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की भोपाल इकाई के अध्यक्ष एस.के.राऊत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में देश भर में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। भोपाल के न्यूमार्केट में आयोजित इस बैठक में आगामी दिनों के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों के स्वरूपों पर विचार किया गया। श्री राऊत ने बताया कि इजरायल के फिलिस्तीन से सटे हायफा शहर की आजादी के संघर्ष में भारत की तीन रेजीमेंटों ने किसी वक्त बड़ी भूमिका निभाई थी उस घटना के सौ साल पूरे हो रहे हैं.उस समय भारत की ये रेजीमेंट ब्रिटिश सेना की अंग थीं। हर साल की तरह इस बार भी 23 सितंबर को इस संग्राम में बलिदान देने वाले भारत के 900 सैनिकों की याद में स्मरण दिवस मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा बताया कि आगामी 28 और 29 सितंबर को आगरा में होने वाले हिमालय हिंद महासागर राष्ट्र समूह कान्क्लेव में मध्यप्रदेश की इकाई बड़ी भूमिका निभाएगी। इसी तरह सोलह दिसंबर को चंडीगढ़ में प्रस्तावित नो मोर पाकिस्तान कार्यक्रम के लिए प्रदेश के जन नेताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 29 दिसंबर से 01 जनवरी तक अंडमान-निकोबार द्वीप पर आयोजित शहीद स्वराज द्वीप नमन यात्रा में मध्यप्रदेश की हिस्सेदारी पर भी चर्चा हुई। इसके संयोजन की जिम्मेदारी गीतधीर को सौंपी गई है। इसी प्रकार 23 सितंबर को हाईफा दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संयोजन का दायित्व कृपाशंकर चौबे को तथा 28-29 सितंबर को आगरा में होने वाले हिमालय हिंद महासागर राष्ट्र समूह कान्क्लेव के लिए सोशल मीडिया का संयोजन फैन्स की सचिव नेहा बग्गा को सौंपा गया। जबकि आगरा के इस आयोजन के लिए प्रदेश इकाई के प्रबंधन की जवाबदारी डॉ अनिल सौमित्र संभालेंगे। चंडीगढ़ में दिसंबर महीने में प्रस्तावित नो मोर पाकिस्तान कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की भागीदारी को उल्लेखनीय बनाने की जवाबदारी आलोक सिंघई को सौंपी गई है।
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव डॉ अनिल सौमित्र ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर जन भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों की इकाईयां जागरूक नागरिकों के बीच संवाद नेटवर्क विकसित करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश और देश के नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करना रहेगा। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और संगठनों की भागीदारी बढ़ाने लिए महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों समेत तमाम शैक्षणिक संस्थानों में बैठकें आयोजित की जाएंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*